Add To collaction

कालेज लव

कुणाल राजपूत, गुड नेचर, एक होनहार लड़का, जिसे रुबाब से जीना पसंद है, कॉलेज में पढ़ाई के साथ, दबंगई भी उसका शौख है, कॉलेज में धाक तो बहुत है पर संघर्ष भी है, कुणाल इस वक्त कॉलेज के पीछे एकांत में बैठा, सिगरेट पी रहा है, तभी एक लड़के ने उसे आकर कहा

"कुणाल भेय्या,,कल तूमने, गौरव को पीटा था, आज वह कॉलेज के सामने, उसके साथियों के साथ, तुम्हारे दोस्त, रोहन को कुत्ते की तरह, पीट रहा है"!

यह सुनते ही कुणाल ने जलती हुई, सिगरेट को उंगलियों से छटकाया और दौड़ लगाई,उसने दोड़ लगाते हुए,दूर से देखा, उसके दोस्त को चार लड़के पीट रहे हैं, उसने और तेजी से दौड़ लगाई, उसके सामने से एक बेहद ही खूबसूरत लड़की, जिसका नाम गरिमा है, जिसने आज ही कॉलेज में ज्वाइन किया है, आ रही है पर कुणाल का ध्यान, अपने दोस्त की तरफ है और गरिमा का ध्यान भी उस फाइट की तरफ है, दोनों के ध्यान, दूसरी तरफ होने के कारण, वह आपस में टकराए

कुणाल ने गरीमा को देखा, तो देखता ही रह गया, वह, यह भी भूल गया कि, उसके दोस्त की पिटाई हो रही है, दोनों एक-दूसरे को देख रहे हैं, तब गरिमा ने कहा

गरीमा- पीछे देखो"!

पर कुणाल शून्य अवस्था में है, उस पर गरिमा का ऐसा जादू चढ़ा है कि उसे, इस वक्त ना तो कुछ सुनाई दे रहा है, ना कुछ समझ आ रहा है, वह बस, गरिमा को देखना चाहता है, तभी पीछे से किसी ने कुणाल की पीठ पर हांकी, मारी तो वह मार के फोर्स से, गरीमा के दो कदम नजदीक आया और उसे देखता रहा, अपने दोस्त,कुणाल को देखकर, रोहन ने कहा

रोहन-"कुणाल,,मार इन कुत्तों को"!

पर कुणाल की पीठ पर हाकियां पड़ रही है, फिर भी वह, गरिमा से नजरे नहीं हटा रहा है, अपने दोस्त की यह, हरकत देखकर, रोहन ने कहा

रोहन-"साला,,,ऐसी सीरियस कंडीशन में भी लड़की ताक रहा है"!

पर जब गरीमा को कुणाल का यह नजरिया, अजीब लगा तो उसने, धीरे से कुणाल के गाल को टच किया और कहा

गरीमा-"पागल हो क्या"? वह तुम्हें मार रहा हैं"!

तब कुणाल,उस बेखुदी से बाहर आया और उसने, पीछे से वार, करने वाले की हॉकी, अपने हाथ में पकड़ी और हांकी को अपनी ओर खींचा और उसे एक लात मारकर, दूर धकेला,फिर वह हाथ में हॉकी लेकर, गौरव की तरफ बड़ा, गौरव के हाथ में भी हाकी है, इधर से कुणाल ने और उधर से गौरव ने वार किया, दोनों की हॉकी टकराई पर गौरव की हॉकी टूट गई, फिर कुणाल ने एक हाकी झुके हुए, गौरव की पीठ पर मारी,जिस से वह, वहीं ढेर हो गया, फिर कुणाल उन सबको,हांकी से मारने लगा ओर वो सभी भाग गए

फिर अपने गिरे हुए दोस्त को उठाया और फिर गरिमा की ओर देखा, तभी गरिमा की सहेली ने आकर कहा

सहेली-" तु यहां क्या कर रही है"? इनका तो यह रोज का काम है, चल यहां से"! वह अपने साथ गरिमा को ले गई

आगे कहानी

क्लास लग लग चुकी है, गरिमा, अपनी सहेलियों के साथ बैठी है, कुणाल, अपने दोस्तों के के साथ बैठा है, गरिमा का कॉलेज में आज, पहला दिन है, इसलिए वह थोड़ी नर्वस लग रही है और बहुत कम और धीरे बोल रही है तभी क्लास में टीचर आते हैं

सभी ने खड़े होकर, गुड मॉर्निंग सर कहा

सर -"क्लास शुरू करने से पहले, मैं, तुम्हारा इंट्रोडक्शन एक ब्रिलिएंट, स्टूडेंट से कराना चाहता हूं, गरिमा गुप्ता, खड़ी हो जाओ"! सर ने कहा

गरिमा ने खड़ी होकर सबका अभीवादन स्वीकार किया

टीचर ने आगे कहा -"गरिमा"! "ने अब तक, हर क्लास में 94% से ज्यादा मार्क्स, लाकर मैरिड रही है, इसलिए आप सभी को इससे फ्रेंडली रहना है और खासकर लड़कों को"!

सर-"तो फिर हमारी, इससे फ्रेंडशिप भी करा दो"!एक लड़के ने खड़े होकर कहा

सभी हंसे

कुणाल को उस लड़के की बात, अच्छी नहीं लगती है तो वह खड़ा होकर कहता है

कुणाल-"पहले हमसे की हुई फ्रेंडशिप तो निभा ले, लड़कों की फ्रेंडशिप से एलर्जी है क्या, तुझे"? कुणाल ने सख्त भाव से कहा

फिर सभी हंसे

कुणाल का यह कटु रिएक्शन देखकर, वह लड़का मुंह लटका कर, बैठ जाता है

गरिमा -"सर,,,कुछ प्रॉब्लम है, मैं, 5 मिनट में आती हूं  "!गरिमा क्लास से चली गई

कुणाल-"सर,,,में,अपना बैग, ग्राउंड में भूल आया हूं, ले आउ"!

सर -"तुम,अपना दिमाग भी कहीं भूल आए हो, उसे भी ले आना"!

कुणाल क्लास से बाहर आकर, गरिमा को ढूंढने लगता है, उसे गरीमा, बाथरूम के पास, दीवार का सहारा लेकर, चिंतीत दिखाई दी

कुणाल -"एक्सक्यूजमी,,,आपको टीचर ने बुलाया है"!

गरिमा -"में 5 मिनट में आती हूं,

कुणाल -"कोई प्रॉब्लम हो तो बता सकती हो"!

गरिमा -"प्लीज,,,यहां से जाओ"!

कुणाल वापस क्लास में आता है

सर-"बैग कहां है, तुम्हारा"?

कुणाल -"सर,,फिर भूल आया"!

सभी जोर-जोर से हंसने लगे

सर-"तुम यहां बैठो, मैं, तुम्हारा बैग लेकर आता हूं"! सर ने जाते हुए कहा

तभी गरीमा आई तो उसे देखकर, सभी हंसने लगे, लड़के तो लड़के, लड़कियां भी, क्योंकि अचानक, उसके पीरियड शुरू हो गए हैं और उसकी, व्हाइट पेंट पर पीछे, गुदा के निचली भाग से रक्तस्राव हो रहा है, अपना मजाक बनता देख, गरिमा नर्वस होकर, हथेली से मुंह छुपाए,बेंच पर बैठ जाती है

सभी हंसने लगते हैं, यह देख, कुणाल को गुस्सा आता है और वह जोर से कहता है

कुणाल-" इसमें हंसने वाली कौन सी बात है, यह हम में से किसी के साथ भी हो सकता है, मेरा मतलब लड़कों को छोड़कर"!

फिर सभी हंसे

फिर कुणाल ने अपना जैकेट, निकाल कर, गरिमा को देते हुए कहा कुणाल-"इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है, इसमें इन सभी हंसने वालों की गलती है, जिन्हें तुम्हें, तकलीफ में देखकर मजा आ रहा है, तुम अपने आप को गुनहगार समझ कर, परेशान मत हो, अगर यह इनकी बहन के साथ हुआ होता तो इन्हें, तुम्हारी प्रॉब्लम समझ आती"!

कुणाल की बातों की सच्चाई सुनकर, पूरी क्लास शरमिंदगी महसूस करती है और सबसे पहले गरिमा की सहेलियां सॉरी कहती है, फिर पूरी क्लास, सॉरी कहती है

गरिमा में भी आत्मविश्वास आता है और वह कुणाल का जैकेट लेकर लपेट लेती है और कहती है

गरिमा -"थैंक यू सो मच, तुमने, मेरे साथ गलत होने से रोका"!

"कुणाल राजपूत ना गलत करता है और ना गलत होने देता है"! कुणाल ने गर्व से कहा

गरिमा -"प्लीज,,,मेरी एक हेल्प और कर दो, मुझे घर तक ड्रॉप कर दो"!

तभी कुणाल के ख्यालों में गाना शुरू होता है बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है मेरा महबूब आया है और वह नाचने कूदने लगता है और अगले ही क्षण ख्याल खत्म होते ही वह कहता है

कुणाल -"घर तो ड्राप कर दूंगा पर मेरी एक शर्त है  "!

गरिमा -"क्या"?

कुणाल -"बाइक,,तुम चलाओगी"!

गरिमा -"मुझे बाइक चलाना नहीं आता है"! गरीमा ने हंसते हुए कहा

कुणाल -"अरे,,, तो क्या हुआ,मैं सिखा दूंगा"!

अपने दोस्तोंश को लड़की बाजी करते देख, रोहन ने कहा

रोहन-"कुणाल,,,मेरे पेट में दर्द हो रहा है यार, मुझे भी घर ड्रॉप कर दे, प्लीज"!

कुणाल -"तेरे लिए, पेट दर्द की दवाई, भिजवाता हूं, पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे, बेटा"!

कुणाल ने गरिमा को साथ ले जाते हुए कहा, तभी सर आ जाते हैं और कहते हैं

सर -"पूरा ग्राउंड में ढूंढ लिया पर तुम्हारा बैग नहीं मिला, मुझे"!

कुणाल -"अब याद आया, मैं आज बैग लेकर ही नहीं आया, सॉरी सर"!

गरिमा -"सर,,,प्राइवेट प्रॉब्लम के कारण, मुझे घर जाना पड़ेगा"! गरीमा ने सर से कहा

सर -"तो इसके साथ क्यों जा रही हो, कॉलेज का सबसे बड़ा शैतान है"!

गरिमा -"शैतान नहीं, सबसे अच्छा इंसान है"!

गरिमा के मुंह से भरोसे से भरी, यह बात, कुणाल के दिल में उतर गई और वह उसे निहारते हुए, उसके कदमों के साथ, कदम मिलाकर चलने लगा

   19
1 Comments

Mohammed urooj khan

11-Nov-2023 11:33 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply